एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 11 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के दाऊदपुर के पास जंगल किनारे साइकिल से जा रहे समाचार पत्र विक्रेता के साथ लूट की घटना हुई। मास्क पहने बदमाश उससे मोबाइल व नकदी छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मोहनलालगंज के सिंसेंडी निवासी अमरेश कुमार ने बताया कि वह 20 वर्ष से न्यूज पेपर बेचने का कार्य करता है। वह बीते रविवार शाम अपने घर से साइकिल चलाकर पेपर बेचने हेतु ग्राम गौतमखेड़ा जा रहा था तभी दाऊद पुर पेट्रोल पम्प से आगे जंगल के रास्ते मे दो व्यक्ति जिनकी उम्र करीब 20 वर्ष लग रही थी मुंह पर मास्क पहने हुए थे अचानक उसकी साइकिल को रोककर उसकी पिटाई करते हुए मोबाइल सेट व कुछ रुपये छीन लिया। राहगीरों को आता देख दोनों बदमाश जंगल की ओर भाग गये।
वहीं सोमवार देर शाम पीड़ित ने अपने रिश्तेदार को आप बीती बताई तो मंगलवार सुबह वह रिश्तेदार के साथ निगोहां थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। तहरीर मिलते ही एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मौका मुआयना करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिया।






