लखनऊ, 12 नवंबर 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव के ताजा एक्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाए जाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इन सर्वेक्षणों को भाजपा की साजिश बताते हुए आरोप लगाया कि ये केवल भूमिका तैयार करने के लिए जारी किए जा रहे हैं।
लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि एक्जिट पोल सिर्फ भूमिका बना रहे हैं ताकि ये लोग बेईमानी कर सकें। यूपी में भी ऐसा ही हुआ था। एग्जिट पोल में भाजपा हमें हरा रही थी, लेकिन नतीजे बिल्कुल उलट निकले।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा रणनीति के तहत मीडिया और एक्जिट पोल का इस्तेमाल नैरेटिव सेट करने के लिए करती है। अखिलेश ने 2022 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कन्नौज और फर्रुखाबाद में तत्कालीन डीएम ने बेइमानी की थी। सपा प्रमुख ने कहा कि यह हमें और आपको मानना पड़ेगा कि भाजपा एग्जिट पोल और चैनलों के जरिए माहौल बनाने का काम करती है ताकि जनता कंफ्यूज रहे।
सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि यूथ अफेयर्स, विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट और स्पोर्ट्स सभी में जीरो परफॉर्मेंस है। बेरोजगारी बढ़ रही है, हेल्थ सेक्टर पूरी तरह चौपट है। पहले बुखार पैरासिटामोल से ठीक हो जाता था, अब बीजेपी डोलो खिलवा रही है। उन्होंने कहा कि ये लोग कम्युनल स्पीच दे रहे हैं क्योंकि कुर्सी हिलने का डर है। अखिलेश ने कहा कि सपा ने SIR PDA प्रहरी बनाने का मकसद इसलिए रखा ताकि एक भी जगह समाजवादी वोट न कटे और चुनावी गड़बड़ियों पर नजर रखी जा सके।
कृषि नीति पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के नाम पर गुमराह कर रही है। जमीन पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। अगर ये लोग किसानों के प्रति ईमानदार होते तो ऐसा प्लेटफॉर्म 9 साल पहले बना देते। उन्होंने यह भी कहा कि स्वदेशी का नारा देकर भाजपा जनता को गुमराह कर रही है। ये लोग मन से विदेशी हैं, तभी चीन पर टैरिफ नहीं लगा रहे।






