Raebareli City

हर महीने करोड़ों की वसूली, ओवरलोड वाहनों का नहीं होता था चालान…रायबरेली-फतेहपुर के एआरटीओ समेत 11 पर केस

एसटीएफ ने किया भंडाफोड़ , पकड़े गए दलाल मोहित ने बताया किस अफसर व उनके ड्राइवरों को कितनी रकम दी जाती थी, रायबरेली पीटीओ के ड्राइवर सुशील को भी धर दबोचा

विजय पटेल

रायबरेली, 13 नवंबर 2025:

एसटीएफ ने परिवहन विभाग के अफसरों द्वारा ओवरलोड ट्रकों से हर महीने मोटी रकम वसूले जाने का खुलासा किया है। इस मामले में रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ (सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) और पीटीओ (यात्री कर अधिकारी) समेत 11 लोगों के खिलाफ लालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसटीएफ ने इस नेटवर्क से जुड़े एक दलाल व पीटीओ ड्राइवर को गिरफ्तार भी किया है, जिनके पास से 114 ट्रकों और डंपरों की सूची बरामद हुई है।

एसटीएफ के उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी ने दी गई तहरीर में बताया कि कई जिलों में परिवहन विभाग के अधिकारी ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने के बजाय उन्हें चलने की खुली छूट दे रहे थे। बदले में इनसे हर महीने भारी रकम ली जा रही थी। मौरंग और गिट्टी ढोने वाले इन वाहनों से प्रति ट्रक तय रेट पर पैसे वसूले जा रहे थे।

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि लालगंज-डलमऊ तिराहे के पास एक व्यक्ति स्कॉर्पियो में बैठा ओवरलोड ट्रकों से वसूली की रकम समेट रहा है। छापेमारी में पुलिस ने अंबारा पश्चिम निवासी मोहित सिंह को पकड़ा। उसके पास से कई एटीएम कार्ड, चेक, नकदी और 114 ओवरलोड ट्रकों की सूची मिली। पूछताछ में मोहित ने बताया कि वह हर ट्रक के बदले अधिकारियों और उनके सहायकों को तय रकम पहुंचाता था। एसटीएफ ने मौरंग मंडी के दलाल मोहित व रायबरेली पीटीओ के ड्राइवर सुशील सिंह को गिरफ्तार कर लालगंज पुलिस के हवाले किया है।

फतेहपुर एआरटीओ के चालक को 2500 प्रति ट्रक, फतेहपुर पीटीओ के चालक को 2500 प्रति ट्रक, रायबरेली एआरटीओ के दीवान नौशाद को 3500 प्रति ट्रक व रायबरेली पीटीओ के चालक को 1500 प्रति ट्रक दिए जाते थे। मोहित खुद वाहन मालिकों से 500 प्रति वाहन कमीशन रखता था। इन गाड़ियों की पूरी सूची एआरटीओ और पीटीओ को भेजी जाती थी ताकि उनके चालान या जुर्माने की कार्रवाई न हो। इसके अलावा ट्रक चालकों से हर फेरी पर 300 लोकेशन देने के नाम पर वसूले जाते थे।

इनके विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर

रायबरेली एआरटीओ अंबुज, रायबरेली परिवहन विभाग के दीवान नौशाद, रायबरेली पीटीओ रेहाना, रायबरेली पीटीओ चालक सुशील, मोहित सिंह, सुनील यादव, मिथुन व फतेहपुर एआरटीओ पुष्पांजलि, फतेहपुर एआरटीओ चालक सिकंदर, फतेहपुर जनपद के पीटीओ अखिलेश चतुर्वेदी, फतेहपुर पीटीओ के अशोक तिवारी पर एफआईआर दर्ज कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button