Lucknow City

AI और तकनीक से बदलेगी खेती की तस्वीर, लखनऊ में कृषि विशेषज्ञ और अधिकारी करेंगे मंथन

विकसित यूपी-विकसित कृषि विषय पर 17 नवंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी कार्यशाला, कृषि मंत्री ने दी जानकारी

लखनऊ, 13 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में 17 नवंबर को विकसित कृषि अभियान की शुरुआत होगी। इस अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विकसित यूपी-विकसित कृषि विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें कृषि के विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया जाएगा।

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और राज्यमंत्री बलदेव औलख ने गुरुवार को कृषि भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कार्यशाला में राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, विशेषज्ञ और अधिकारी शामिल होंगे। वे कृषि क्षेत्र के विकास के लिए अपने सुझाव देंगे और भविष्य की कृषि नीति की रूपरेखा पर विचार-विमर्श करेंगे।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर तक पहुंचाने में कृषि की बड़ी भूमिका होगी। इसके लिए खेती में आधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का अधिक उपयोग किया जाएगा। क्लस्टरवार खेती को बढ़ावा दिया जाएगा और जलवायु के अनुसार फसलों का चयन सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में बीज उत्पादन पार्क का निर्माण जारी है। इससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज सुलभ होंगे। साथ ही किसानों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से पहले ही अवगत कराने के उपाय किए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निदेशक कृषि डॉ. पंकज त्रिपाठी के साथ आरके सिंह, आशुतोष कुमार मिश्र, अखिलेश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button