विजय पटेल
रायबरेली, 13 नवंबर 2025:
प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को रायबरेली में अपने विभाग के दफ्तर का अचानक हाल देखने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान दफ्तर में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। कई कर्मचारी इधर-उधर भागते हुए फाइलें दुरुस्त करते नजर आए, जबकि कुछ कर्मचारी दफ्तर से नदारद मिले।
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस स्थिति को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि जितने कर्मचारी मिले, उतने ही काफी हैं, क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि और भी ज्यादा अनुपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि यह एक सामान्य निरीक्षण था और रबी की फसल से पहले सिल्ट सफाई के कार्यों की प्रगति देखने के लिए वह यहां पहुंचे थे। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की जीत तय है।






