एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 14 नवंबर 2025:
रायबरेली हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कार सवार बदमाशों ने एक समाजसेवी की गाड़ी का कई किलोमीटर तक पीछा करते हुए टक्कर मारने की कोशिश की। विरोध करने पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। गोलीबारी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के CCTV खंगालने शुरू कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
पीजीआई क्षेत्र के ईश्वरीखेड़ा निवासी समाजसेवी मुकेश द्विवेदी अपने साथी हिमांशु रावत के साथ सर्विस सेंटर से स्कॉर्पियो लेकर बीसीसी हाइट्स की ओर जा रहे थे। रास्ते में बिना नंबर प्लेट की काली थार, सफेद सफारी और एक अन्य कार में आए बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
बीसीसी हाइट्स मोड़ पर पहुंचते ही हमलावरों ने स्कॉर्पियो में टक्कर मारने का प्रयास किया। किसी तरह बचते-बचाते मुकेश कॉलोनी के अंदर अपने प्लॉट तक पहुंचे और स्थानीय लोगों से मदद मांगी। तभी पीछा कर पहुंचे हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
गोलियों की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग मौके पर दौड़े, जिसके बाद आरोपी तेजी से रायबरेली रोड की ओर भाग निकले। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कॉलोनी में दहशत फैल गई। बीसीसी हाइट्स में रहने वाले लोगों ने बताया कि कॉलोनी हमेशा शांत रही है, लेकिन अचानक हुई फायरिंग ने सभी को हिला दिया। लोगों का कहना है कि गोली चलने की आवाज सुनते ही महिलाएं-बच्चे घरों में छिप गए।
थानाध्यक्ष डी.के. सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और CCTV फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने मोहनलालगंज, पीजीआई और नगराम थानों को अलर्ट कर तीन संदिग्ध गाड़ियों काली थार, सफेद सफारी, एक अज्ञात कार की तलाश में नाकेबंदी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
घटना के बाद श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपू समर्थकों के साथ मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी से मुलाकात कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। दुर्गेश सिंह ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, तो करणी सेना प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी।






