Lucknow City

लखनऊ : घायल हालत में मिला राजकीय पक्षी सारस…इलाज के दौरान हुई मौत

कंटीले तारों में फंसकर घायल होने की आशंका जताई गई, इलाज के दौरान कुछ घण्टों के भीतर हुई मौत के बाद उसे सम्मानपूर्वक दफनाया गया

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ)15 नवंबर 2025:

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर उप्रदेश का राजकीय पक्षी सारस घायल अवस्था में मिला। हरदोइया-गनेशनगर से चोरहापुर मार्ग के पास नहर किनारे खेतों में पड़े सारस को ग्रामीणों ने देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी मदद तो मिली लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वन डिप्टी रेंजर अभिषेक चौधरी ने बताया कि सारस धान के खेतों में पड़ा मिला था और उसके शरीर पर कई चोटें थीं। उपनिरीक्षक सैयद हासिम अली और चौकी प्रभारी हरदोइया उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार पाल मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन दरोगा नलनीश मिश्रा और कर्मचारी रामनाथ ने मौके पर पहुंचकर सारस को रेस्क्यू किया।

घायल सारस को प्राथमिक इलाज के लिए पशु चिकित्सालय नगराम ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया गया कि कई चोटें गहरी होने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी। आशंका है कि वह कटीले तार में फँसकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। वन विभाग की टीम ने राजकीय पक्षी सारस को सम्मानपूर्वक दफना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button