एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ) 15 नवंबर 2025:
मोहनलालगंज में समाजसेवी पर पीछा कर फायरिंग करने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने भाजपा के पूर्व पदाधिकारी बताए जा रहे अभिषेक तिवारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल काली महिंद्रा थार, सफेद टाटा सफारी व सफेद सेलेरियो कार भी बरामद की है।
बता दें कि समाजसेवी मुकेश द्विवेदी गत 13 नवंबर को अपनी स्कॉर्पियो सर्विस सेंटर से लेकर परिचित हिमांशु रावत के साथ बीसीसी हाइट्स की ओर जा रहे थे। तभी तीन कारों में सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी को कई बार टक्कर मारने की कोशिश की। रास्ते भर गाली-गलौज की गई और हवाई फायर भी किया गया। हमलावर इसके बाद फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मुकदमा दर्ज किया।
इंस्पेक्टर डीके सिंह के अनुसार, पुलिस ने हाईवे और आसपास के इलाकों में लगे 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के आधार पर तीनों वाहनों की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने अभिषेक तिवारी (देवरिया), हरिनाम उर्फ राहुल रावत (अमेठी/लखनऊ), चंदन भट्ट (कल्ली पश्चिम), अमित मिश्रा (अमेठी/लखनऊ) और विनीत तिवारी (अर्जुनगंज) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना वाले दिन सर्विस सेंटर में पीड़ित और मुख्य आरोपी अभिषेक तिवारी के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आरोपियों ने कार से पीछा किया और वारदात को अंजाम दिया।
स्थानीय लोगों और भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी अभिषेक तिवारी भाजपा युवा मोर्चा का पूर्व पदाधिकारी रह चुका है। वह देवरिया का मूल निवासी है और कुछ वर्षों से राजधानी लखनऊ में रह रहा है। बड़े भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल कर वह अपना प्रभाव दिखाता था। शहर के कई थानों में उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज होने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा आरोपी अमित मिश्रा भी भाजपा में पदाधिकारी रह चुका है।






