लखनऊ, 16 नवंबर 2025:
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को जमीन पर उतारते हुए यूपी सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाई का नया अनुभव देने की शुरुआत की है। अब कक्षा 6 से 8 तक के छात्र पूरे सत्र में 10 दिन बिना बैग के स्कूल जाएंगे। यह पहल किताबों का बोझ कम करने के साथ बच्चों के सीखने के तरीके को भी अधिक आनंददायक और व्यावहारिक बनाएगी।
यह व्यवस्था जहां अभी शुरू नहीं हुई है, वहां इसे आने वाले शनिवार से लागू किया जाएगा। इन ‘बैग-फ्री’ दिनों में छात्रों के बहुआयामी विकास पर केंद्रित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उनमें खेलकूद, हस्तकला, कहानी कथन, विज्ञान प्रयोग, स्थानीय शिल्पकारों से संवाद और सामुदायिक सीख जैसे कार्यक्रम होंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी के अनुसार राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने उच्च प्राथमिक, कंपोजिट और केजीबीवी स्कूलों के लिए विशेष ‘आनंदम मार्गदर्शिका’ विकसित की है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को अनुभव आधारित सीख, वास्तविक जीवन से जुड़ी शिक्षा और कौशल आधारित गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास देना है।
कार्यक्रम के लिए तय किए गए विशेष दिन
नवंबर : तीसरा व चौथा शनिवार
दिसंबर : पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा शनिवार
जनवरी : तीसरा व चौथा शनिवार
फरवरी : पहला व दूसरा शनिवार
राज्य सरकार का मानना है कि यह पहल बच्चों को सीखने से जोड़ने, उनकी रचनात्मकता जगाने और स्थानीय कला-संस्कृति से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।






