Raebareli City

हिंदूवादी संगठनों का विरोध…होटल संचालक ने लाइटें बंद कर रोकीं शादी की रस्में, जानें पूरा मामला

होटल में की गई थी भव्य सजावट, हंगामा बढ़ते देख पुलिस भी पहुंची, निराश लौट गए वर वधू पक्ष के परिजन

विजय पटेल

रायबरेली, 16 नवंबर 2025:

एक होटल में मुस्लिम युवक के साथ हिंदू युवती के शादी समारोह में हंगामा खड़ा हो गया। युवती के चाचा के विरोध पर हिंदूवादी संगठनों में विरोध किगा तो होटल संचालक ने भी शादी रोकने के लिए लाइटें बंद कर दीं। फिलहाल युवक-युवती व परिजन बिना शादी किये चले गए। पुलिस ने भी कहा दोनों बालिग हैं और विवाह के लिए स्वतंत्र हैं।

मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली का है जहां के एक होटल में महाराजगंज कोतवाली के कैर गांव की रहने वाली सपना यादव ने बिहार के रहने वाले जलालुद्दीन से शादी कर रही थी। शादी में दोनों के परिजन मौजूद थे लेकिन लड़की के चाचा को ये शादी मंजूर नहीं थी। इसलिए उन्होंने महराजगंज कोतवाली में अपनी भतीजी, भाई, भाभी और मुस्लिम युवक पर 12 नवंबर को एफआईआर दर्ज करवाई थी।

इधर जब दोनों अपने परिजनों के साथ शादी करने पहुंचे तो हिन्दू संगठनों ने शादी का विरोध किया। हंगामा बढ़ने की सूचना पर मौके पर हरचंदपुर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। इस बीच हंगामा बढ़ता देख होटल संचालक ने लाइट बंद करके शादी रोक दी और दोनों पक्षों से होटल छोड़ने की बात कही। लाइट बंद होने के बाद शादी की रस्म रुक गई जिसके बाद दोनों पक्ष होटल से चले गए। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि दोनों युवक-युवती बालिग हैं, शादी करने के लिए स्वतंत्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button