National

गोरखपुर : पॉश एरिया के चार मंजिला होटल बिल्डिंग में भीषण आग, सब कुछ राख, एक कर्मचारी की मौत

रामगढ़ताल में बौद्ध संग्रहालय के सामने सुबह धधकी आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

गोरखपुर, 16 नवंबर 2025:

यूपी के गोरखपुर शहर के पॉश एरिया रामगढ़ताल में बौद्ध संग्रहालय के सामने बने एक चार मंजिला होटल बिल्डिंग में रविवार सुबह अचानक लगी आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। देखते ही देखते लपटें इतनी बढ़ीं कि पूरी होटल बिल्डिंग धू-धू कर जल उठी। दमकल की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी इमारत राख में तब्दील हो चुकी थी।

इस भीषण हादसे में होटल के एक कर्मचारी की मौत हो गई। शव रेस्टोरेंट के बाथरूम में मिला। उसकी पहचान गोंडा निवासी पुरुषोत्तम के रूप में हुई। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने पुरुषोत्तम ने खुद को बाथरूम में छिपाकर बचने की कोशिश की लेकिन धुएं के चलते दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गई।

WhatsApp Image 2025-11-16 at 2.15.17 PM
Gorakhpur Hotel Blaze

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग की शुरुआत होटल की पहली मंजिल पर स्थित रेस्टोरेंट के किचन में शॉर्ट सर्किट से हुई जो देखते ही देखते सभी मंजिलों तक फैल गई। तेज लपटों और धुएं को देखकर आसपास के लोग घबरा गए और सड़क पर निकलकर शोर मचाने लगे। तुरंत सूचना पाकर फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

होटल की इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें, पहली मंजिल पर वाटर वेज रेस्टोरेंट व बैंक्वेट हॉल और ऊपर की मंजिल पर होटल के कमरे थे। ये सभी आग की वजह से पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शहर के सभी होटलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तुरंत फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के आदेश भी जारी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button