लखनऊ, 16 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ स्थित वृंदावन कालोनी में वीरांगना ऊदा देवी के बलिदान दिवस पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीरांगना की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान दोनों ने पासी समाज द्वारा आजादी की लड़ाई में दिए गए योगदान को अविस्मरणीय बताया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी ने यह सिद्ध किया कि देशभक्ति और वीरता किसी जाति या वर्ग की सीमा में बंधी नहीं होती। लखनऊ की लड़ाई में उन्होंने दिखाया कि स्वतंत्रता की ज्वाला हर हृदय में प्रज्वलित हो सकती है, चाहे वह समाज के सबसे उपेक्षित कोने से ही क्यों न उठे। उनकी कहानी हमें आत्म-सम्मान सिखाती हैं। 1857 की क्रांति के इतिहास में ऊदा देवी पासी ने न केवल अंग्रेज़ी हुकूमत को चुनौती दी, बल्कि उस सामाजिक व्यवस्था को भी चुनौती दी जिसने उनके समाज को सदियों तक हाशिए पर रखा।

ऊदा देवी जी ने अप्रतिम पराक्रम और अदम्य साहस से न सिर्फ अंग्रेजी सेना को धूल चटायी बल्कि राष्ट्र प्रेम का ऐसा मानक स्थापित किया है जो अनंत काल तक भारत के हर नागरिक को प्रेरित करता रहेगा। पासी समाज जैसे समुदाय, जिन्होंने अपने पराक्रम, त्याग और संघर्ष से आज़ादी के आंदोलन को मज़बूती दी, उन्हें इतिहास में उचित स्थान नहीं दिया गया जबकि वे भी इस महान यात्रा के समान रूप से भागीदार और नायक थे। जब अंग्रेजों की एक बटालियन से लड़ते हुए ऊदा देवी शहीद हुईं तब उनके मृत शरीर को देखकर ब्रिटिश अधिकारी भी उनके प्रति सम्मान में झुक गए थे। उस समय के अंग्रेज अधिकारी कैप्टन डॉसन ने अपना हैट हटाकर उन्हें सैल्यूट किया था। वीरांगना ऊदा देवी ने न केवल पासी समुदाय, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
सीएम योगी ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी का बलिदान हमें प्रेरणा देता है कि अन्याय बड़ा हो तो प्रतिरोध उससे भी बड़ा होना चाहिए। देश के प्रथम स्वतंत्रता समर की अमर सेनानी, शहीद वीरांगना ऊदा देवी हमें याद दिलाती हैं कि नारी शक्ति कितनी सामर्थ्यवान है। नारी शक्ति का सम्मान, वंचित वर्ग का उत्थान, डबल इंजन सरकार का ध्येय है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सम्मान, सुरक्षा और उनके स्वावलंबन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
लखनऊ में हमारी सरकार के द्वारा ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। हमारी सरकार ने 3 नई पीएसी महिला बटालियन का गठन किया। महाराजा बिजली पासी किले में आज हमारी सरकार ने लाइट एंड साउंड का कार्यक्रम स्वीकृत कर दिया है, जिससे इस क्षेत्र के सभी योद्धाओं के इतिहास को वर्तमान पीढ़ी जान सके और उससे प्रेरणा प्राप्त कर सके।






