विजय पटेल
रायबरेली, 18 नवंबर 2025:
ओवरलोड ट्रकों से वसूली का भंडाफोड़ कर एसटीएफ द्वारा रायबरेली व फतेहपुर एआरटीओ के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद जिले की पुलिस भी एक्शन मोड में है। अब डीह थाना पुलिस ने दबिश देकर दो दलालों महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह और जितेन्द्र सरोज को सई नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में परिवहन विभाग के कई कर्मचारियों, ठेकेदार व ड्राइवर समेत 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पकड़ा गया महेंद्र डीह व जितेंद्र प्रतापगढंक रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूला कि उनका एक संगठित नेटवर्क है जो गिट्टी, मोरंग और बालू लाने-ले जाने वाले ट्रकों से पैसे वसूलता है। उन्होंने बताया कि रायबरेली, अमेठी और रायबरेली, प्रतापगढ़ बॉर्डर पर ये लोग ट्रकों को पास कराने के नाम पर प्रति ओवरलोड ट्रक 5500 रुपये लेते थे। इनमें से 3500 रुपये एआरटीओ रायबरेली के दीवान नौशाद, 1500 रुपये पीटीओ रायबरेली के ड्राइवर सुशील को देने की बात सामने आई।
पकड़े गए दोनों दलाल मिली रकम में बाकी 500 रुपये अपने बीच बांट लेते थे। ट्रकों की लिस्ट व्हाट्सऐप के जरिए संबंधित कर्मचारियों को भेजी जाती थी। डीह पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और वसूली से जुड़े गंभीर मामले दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।






