Raebareli City

ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली का खेल… होमगार्ड गिरफ्तार, पुलिस को बड़े चेहरों की तलाश

पहले दर्ज हुआ था एआरटीओ के खिलाफ मुकदमा, जांच के दौरान सलोन कोतवाली में लंबे समय तक तैनात रहे होमगार्ड विश्वनाथ प्रताप सिंह का नाम भी सामने आया। वह फिलहाल ड्यूटी पर नहीं था

रायबरेली, 23 नवंबर 2025:

जिले में पुलिस विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली का नेटवर्क लगातार खंगाला जा रहा है। ताज़ा कार्रवाई में पुलिस ने सलोन क्षेत्र के सूची निवासी होमगार्ड विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ बीपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनसे पूरे रैकेट में शामिल बड़े चेहरों की तलाश तेज हो गई है।

इस पूरे मामले का पहला खुलासा 12 नवंबर को हुआ था, जब एसटीएफ ने एआरटीओ प्रवर्तन अंदुज, पीटीओ रेहाना, फतेहपुर की एआरटीओ प्रवर्तन पुष्पांजलि सहित 11 लोगों के खिलाफ लालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस अवैध वसूली के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। डीह क्षेत्र में भी पिछले सोमवार 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी और दो दलाल गिरफ्तार किए गए थे।

जांच के दौरान सलोन कोतवाली में लंबे समय तक तैनात रहे होमगार्ड विश्वनाथ प्रताप सिंह का नाम भी सामने आया। वह फिलहाल ड्यूटी पर नहीं था, लेकिन उसका नेटवर्क रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर सहित कई जिलों तक फैला हुआ था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध वसूली के 6600 रुपये, दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड और पहचान पत्र बरामद किए।

इस प्रकरण में इससे पहले महेंद्र प्रताप सिंह और जितेंद्र सरोज को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब सुरक्षा एजेंसियां पूरे नेटवर्क के संचालन में शामिल अन्य प्रभावशाली लोगों तक पहुंचने की कोशिश में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button