न्यूज डेस्क, 1 दिसंबर 2025 :
डिजिटल दुनिया में पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन सर्च करने का तरीका पूरी तरह बदल गया है। अब लोग लंबे-चौड़े सर्च रिज़ल्ट्स पढ़ने की बजाय ChatGPT जैसे AI टूल से एक ही जगह आसान और सीधा जवाब लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। OpenAI का AI चैटबॉट ChatGPT सिर्फ तीन साल में दुनिया भर में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों का भरोसेमंद सलाहकार और डिजिटल हेल्पर बन गया है। 30 नवंबर 2022 को लॉन्च हुए इस टूल ने इंटरनेट पर जानकारी खोजने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है। अब लोग कई बार Google Search की बजाय सीधे ChatGPT पर सवाल पूछना पसंद कर रहे हैं।
क्यों तेजी से बढ़ी ChatGPT की लोकप्रियता?
ChatGPT एक AI चैटबॉट है, जो इंसानों की तरह भाषा समझ सकता है और उसी अंदाज़ में जवाब भी देता है। चाहे किसी विषय पर जानकारी चाहिए हो, किसी डॉक्यूमेंट को लिखना हो, कोई कठिन सवाल हो, या बस बातचीत करनी हो ChatGPT हर तरह से मदद करता है। यही वजह है कि इसकी लोकप्रियता बिजली की तरह बढ़ी। मिसिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डेबोरा ली की स्टडी के अनुसार ChatGPT ने किसी दूसरे टूल को रिप्लेस नहीं किया, बल्कि सबकी प्रासंगिकता को बनाए रखते हुए लोगों को ज्यादा व्यवस्थित और उपयोगी जानकारी देना शुरू किया। लॉन्च के कुछ महीनों में ही हर हफ्ते करीब 10 करोड़ लोग ChatGPT का इस्तेमाल करने लगे थे। ये आंकड़ा 2025 तक बढ़कर 80 करोड़ यूजर्स तक पहुंच गया।
Google सर्च पर कितना पड़ा असर?
Pew Research Center की 2025 रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 34% लोग ChatGPT यूज कर रहे हैं, जो 2023 की तुलना में दोगुना है। 30 साल से कम उम्र के 58% युवा AI से मदद लेते हैं। इसका सीधा असर Google Search पर पड़ा है। SimilarWeb के डेटा के अनुसार, Google के जरिए न्यूज वेबसाइट्स पर जाने वाला ट्रैफिक 2024 के 2.3 अरब से गिरकर 2025 में 1.7 अरब रह गया। हालांकि न्यूज से जुड़े सर्च बढ़कर 56% से 69% हो गए, लेकिन Google ने पिछले कुछ समय से अपने सर्च इंजन में ज्यादा अपडेट नहीं किए क्योंकि उसका फोकस AI टूल Gemini पर शिफ्ट हो गया है।
Alexa और Google Home की कम हुई पकड़
ChatGPT आने के बाद वॉयस असिस्टेंट जैसे Alexa और Google Home की लोकप्रियता में भी गिरावट देखी गई है। 2023 में जहां 35% लोगों के पास स्मार्ट स्पीकर था, वहीं 2025 में यह घटकर 34% रह गया।
YouTube बना मजबूत खिलाड़ी
इसके विपरीत YouTube अभी भी ChatGPT को कड़ी टक्कर दे रहा है। इसके 2.74 अरब यूजर हैं और 90% अमेरिकन टीनएजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं। लोग अक्सर किसी विषय को पहले ChatGPT से समझते हैं और फिर उसका प्रैक्टिकल सॉल्यूशन या विजुअल गाइड YouTube पर देखते हैं। महज तीन साल में ChatGPT ने साबित कर दिया है कि यह सिर्फ एक चैटबॉट नहीं, बल्कि लोगों की डिजिटल लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है।






