बलरामपुर, 2 दिसंबर 2025:
बलरामपुर के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे एक निजी बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए। हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हुए हैं। चीख-पुकार सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को बहराइच रेफर किया गया है।
सोनौली से दिल्ली जा रही निजी बस फुलवरिया चौराहे से गोंडा की ओर बढ़ रही थी। तभी फुलवरिया ओवरब्रिज की तरफ से आ रहा एक ट्रक बस से सीधे बीच में जाकर टकरा गया। टक्कर के बाद बस सड़क से खिसककर किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा भिड़ी। बिजली के तार छूने से बस में आग भड़क उठी और कुछ ही देर में ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। ज्यादातर यात्री किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन कुछ बस में ही फंसे रह गए। आग बुझने के बाद बस से दो जली हुई लाशें मिलीं।
ट्रक को सीधा करने पर उसके नीचे से एक और झुलसा हुआ शव मिला, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस का अनुमान है कि यह ट्रक में मौजूद व्यक्ति का शव हो सकता है, जो पलटे ट्रक के नीचे दब गया था। ट्रक (UP 21 DT 5237) में गर्म कपड़े लदे थे। इस वजह से ट्रक में लगी आग काफी देर तक धधकती रही। बस में अधिकतर नेपाल के लोग सवार हुए थे। बस के ड्राइवर व कंडक्टर का पता नहीं चल सका।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारी अस्पताल भी पहुंचे और घायलों का हाल जाना तथा बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।





