Entertainment

Bigg Boss 19 Grand Finale: आज मिलेगा विनर…प्रोमो में फरहाना, कुनिका ने मचाया धमाल

प्रोमो में तीनों कंटेस्टेंट ‘होठों से लगाई तो’ और फिर ‘गफूर’ गानों पर ब्लैक आउटफिट में दमदार डांस करती दिखाई देती हैं

मनोरंजन डेस्क, 7 दिसंबर 2025:

आज यानी सात दिसंबर को होने वाले बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट और नेहल एक साथ स्टेज पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। आज रात होने वाले ग्रैंड फिनाले के बाद इस सीजन का विनर भी सामने आ जाएगा।

जैसे ही प्रोमो जारी हुआ, सोशल मीडिया पर फरहाना की परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। फरहाना की परफॉर्मेंस पर सोशल मीडिया पर फैन फिदा हो गए। एक यूजर ने लिखा कुनिका जी बहुत स्टनिंग लग रही हैं। दूसरे ने कहा आज हमारी शेरनी फरहाना ट्रॉफी उठाएगी। कुछ ने फरहाना को जीत की हकदार बताया। कई दर्शकों ने शिकायत की कि मेकर्स ने फरहाना की परफॉर्मेंस को ठीक से पेश नहीं किया और उन्हें सोलो परफॉर्मेंस मिलनी चाहिए थी।

प्रोमो में ‘फियरलेस क्वीन्स’ का जलवा दिखा।
प्रोमो की शुरुआत बैकग्राउंड वॉइस बिग बॉस की फियरलेस क्वीन्स दिखाएंगी शानदार जलवे ग्रैंड फिनाले की नाइट से होती है। इसके बाद कुनिका, फिर फरहाना और नेहल के मोंटाज दिखाए जाते हैं।
तीनों कंटेस्टेंट ‘होठों से लगाई तो’ और फिर ‘गफूर’ गानों पर ब्लैक आउटफिट में दमदार डांस करती दिखाई देती हैं।

ग्रैंड फिनाले- कब और कहां देखें

डेट: 7 दिसंबर 2025
JioHotstar लाइव: रात 9 बजे
टीवी ब्रॉडकास्ट (Colors TV): रात 10:30 बजे

Top 5 Finalists- किसके सिर सजेगी ट्रॉफी?

बिग बॉस 19, जो 18 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था, अब अपने टॉप 5 पर आ पहुंचा है। फाइनलिस्ट में गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे शामिल हैं। अब यह देखना रोमांचक होगा कि इन पांचों में से आखिर कौन बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम करता है।

बिग बॉस 19 प्राइज मनी: कितनी मिलेगी इनामी राशि?

ग्रैंड फिनाले शुरू होने से कुछ घंटे पहले भी शो के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर प्राइज मनी का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, पिछले सीजन के पैटर्न को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी विनर को 50 से 55 लाख रुपये तक का कैश प्राइज मिल सकता है। इसके साथ ट्रॉफी और अन्य रिवॉर्ड्स भी दिए जाने की संभावना है।

कौन है वोटिंग में सबसे आगे?

फिनाले नाइट को लेकर उत्साह चरम पर है और इसी बीच वोटिंग ट्रेंड्स भी सामने आए हैं। वोटिंग लाइन के अनुसार प्रणित मोरे सबसे ज्यादा वोटों के साथ टॉप पर हैं।दूसरे स्थान पर गौरव खन्ना का नाम है। तीसरी पोजिशन पर फरहाना भट्ट बनी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button