लखनऊ, 8 दिसंबर 2025:
‘मेरे पापा अपराधी नहीं’ मुख्यमंत्री जी उनके साथ न्याय हो, और ‘मैं अपराधी नहीं हूं मुझे अपराधी न बनाया जाए’ जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां व सीएम की तस्वीर हाथ में थामे एक परिवार राजधानी लखनऊ की सड़कों पर उतर पड़ा। बरेली से आए इस परिवार ने ये सारे आरोप अपने ही जिले के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पूरन लाल लोधी पर लगाए हैं। फिलहाल गांधी प्रतिमा पर पुलिस ने आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोककर वाहन में भरकर ईको गार्डन रवाना कर दिया।
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर बरेली से आए लोधी समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पूरनलाल लोधी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पूर्व जिला अध्यक्ष ने समाज के कई लोगों पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज करवाए हैं, जिससे उनके परिवारों को परेशान किया जा रहा है।

प्रदर्शन में हिंदू युवा वाहिनी और गौ रक्षा से जुड़े कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। उनका आरोप था कि पूरनलाल लोधी ने अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर एक ही परिवार के कई सदस्यों पर FIR दर्ज करा दी है। प्रदर्शन के दौरान एक महिला फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दी, जिसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग की। उसने कहा कि परिवार पर झूठे केस लगाकर उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा से आगे बढ़ने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को डिटेन कर इको गार्डन भेज दिया, ताकि ट्रैफिक और व्यवस्था प्रभावित न हो। ईको गार्डन रवाना करते समय पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई।






