Lucknow City

KGMU में खुली हाई-टेक बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट… अब ब्लड कैंसर के मरीजों को मिलेगी नई जिंदगी

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया उद्घाटन, बोलीं... इस सुविधा के शुरू होने से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

लखनऊ, 11 दिसंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत हुई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आधुनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट का उद्घाटन किया जिससे अब ब्लड कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों के मरीजों को अत्याधुनिक इलाज यहीं उपलब्ध होगा।

समारोह के दौरान राज्यपाल ने कहा कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट का इलाज आमतौर पर अत्यधिक महंगा होता है। इससे साधनहीन परिवारों के लिए उपचार पाना कठिन हो जाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि KGMU में इस सुविधा के शुरू होने से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

c1f25132-0186-4c42-bd7a-ad5e3119654b

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पिछले एक वर्ष में KGMU को 1800 करोड़ रुपये की सहायता दी है। इससे संस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार हुआ है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और आदित्य बिड़ला ग्रुप की निदेशक राजश्री बिड़ला भी मौजूद रहीं।

हेमेटोलॉजी विभाग में स्थापित यह आठ बेड की ट्रांसप्लांट यूनिट अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए विशेष बायोसेफ्टी व्यवस्था की गई है। इसमें फंगस और बैक्टीरिया को रोकने के लिए हेपा फिल्टर लगाए गए हैं। लगभग 2.78 करोड़ रुपये की लागत से यह यूनिट तैयार हुई है।

KGMU की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद के अनुसार रक्त कैंसर, थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया एवं कई आनुवांशिक रोगों में बोन मैरो प्रत्यारोपण अत्यंत आवश्यक होता है। यूनिट के दूसरे चरण के निर्माण के लिए भी MOU हो चुका है। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष, आयुष्मान योजना और असाध्य रोग योजना के तहत मरीजों का ट्रांसप्लांट उपचार संभव होगा। अस्पताल के रिवॉल्विंग फंड से मरीजों को किफायती दर पर दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button