खेल डेस्क, 12 दिसंबर 2025 :
दक्षिण अफ्रीका ने चंडीगढ़ के महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को 51 रन से हरा दिया। जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। यह भारत की टी20 इंटरनेशनल में घरेलू मैदान पर रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 2022 में दक्षिण अफ्रीका ने ही भारत को 49 रन से हराया था। पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में अपनी लय कायम नहीं रख पाई।
दक्षिण अफ्रीका ने बनाया 213 रन का विशाल स्कोर
टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का भारत का फैसला भारी पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने डिकॉक की धमाकेदार पारी के सहारे 20 ओवर में चार विकेट पर 213 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। डिकॉक ने 46 गेंदों पर 90 रन ठोके, जिसमें पांच चौके और सात छक्के शामिल थे। अंत में डेविड मिलर और डोनोवान फेरेरा की ताबड़तोड़ साझेदारी ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन जोड़े। भारत की ओर से गुल केवल वरुण चक्रवर्ती (2 विकेट) और अक्षर पटेल (1 विकेट) को ही मिली।

टारगेट का पीछा करते हुए ढही भारतीय बल्लेबाजी
214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम लगातार गिरते विकेटों से उबर ही नहीं पाई। शुभमन गिल खाता खोलने से पहले ही पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ पांच रन ही बना सके। हैरानी की बात यह रही कि अक्षर पटेल को पहली बार टी20 में तीसरे नंबर पर भेजा गया, जबकि सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। अभिषेक शर्मा ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन वह भी लंबी पारी नहीं खेल सके। भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई।
अकेले लड़े तिलक वर्मा, बाकी बल्लेबाज रहे नाकाम
भारत के लिए तिलक वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 34 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल थे। वह टीम के आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज थे। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 27, अक्षर पटेल ने 21, हार्दिक पांड्या ने 20 और अभिषेक शर्मा ने 17 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओटेनिल बार्टमैन ने चार विकेट झटके, जबकि लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और लुथो सिपाम्ला ने दो-दो विकेट लिए।
अर्शदीप ने एक ओवर में फेंकी 13 गेंदें
भारत की ओर से सबसे निराशाजनक प्रदर्शन अर्शदीप सिंह का रहा। उन्होंने अपने चार ओवर में 54 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके। उनके स्पैल में नौ वाइड गेंदें शामिल थीं और उनकी इकॉनमी 13.50 रही। अर्शदीप ने अपने एक ओवर में सात वाइड फेंकीं और कुल 13 गेंदें डालीं-जो टी20 इंटरनेशनल में किसी पूर्णकालिक देश के गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। इससे पहले अफगानिस्तान के नवीन उल हक 2024 में एक ओवर में 13 गेंदें फेंक चुके हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार एक इनिंग में 4 छक्के लगे। हार्दिक पांड्या अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट से एक कदम दूर ही रह गए।






