Entertainment

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में इन वेबसीरीज का चला जादू, पाताल लोक सीजन 2 और ब्लैक वारंट ने जीते कई खिताब

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 में पाताल लोक सीजन 2, ब्लैक वारंट और खौफ जैसी वेब सीरीज ने प्रमुख अवॉर्ड जीते, जबकि वेब ओरिजिनल फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों में भी कलाकार और तकनीकी टीम को सम्मानित किया गया

मनोरंजन डेस्क, 16 दिसंबर 2025 :

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का छठा सीजन सोमवार को मुंबई में आयोजित किया गया। इस मौके पर आलिया भट्ट, विक्की कौशल सहित कई बड़े सितारे मौजूद रहे। समारोह में वेब ओरिजिनल फिल्मों और सीरीज को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया। पाताल लोक सीजन 2, ब्लैक वारंट और खौफ जैसी वेब सीरीज ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

सीरीज कैटेगरी में विजेताओं की घोषणा

क्रिटिक्स की बेस्ट सीरीज का खिताब पाताल लोक सीजन 2 को मिला। ड्रामा सीरीज में जयदीप अहलावत को बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड मिला, जबकि फीमेल कैटेगरी में मोनिका पंवार को खौफ के लिए सम्मानित किया गया। क्रिटिक्स कैटेगरी में जहान कपूर और रसिका दुगल को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए अवॉर्ड दिया गया। कॉमेडी सीरीज में रात जवान है को बेस्ट कॉमेडी सीरीज चुना गया और अनन्या पांडे को कॉल मी बे में बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) का अवॉर्ड मिला।

WhatsApp Image 2025-12-16 at 1.58.39 PM

डायरेक्शन और तकनीकी अवॉर्ड्स

ब्लैक वारंट के लिए सत्यांशु सिंह और अर्केश अजय को बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला। अन्य बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड्स ब्लैक चीरंट, डीसी 814 और द हंट जैसी सीरीज को मिले। तकनीकी श्रेणियों में पंकज कुमार को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी (खौफ), तान्या छाबड़िया को बेस्ट एडिटिंग (खौफ) और अलोकनंदा दासगुप्ता को बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक का अवॉर्ड मिला।

वेब ओरिजिनल फिल्मों में प्रमुख विजेता

वेब ओरिजिनल फिल्मों में गर्ल्स विल बी गर्ल्स को बेस्ट फिल्म चुना गया। स्टोलन और सेक्टर 36 जैसी फिल्मों में भी कलाकारों और तकनीकी टीमों को उनके योगदान के लिए अवॉर्ड्स दिए गए। अभिषेक बनर्जी और सान्या मल्होत्रा को बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान मिला।

शॉर्ट फिल्म कैटेगरी और नवोदित प्रतिभाएं

शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में पीपल्स चॉइस अवॉर्ड डिवोर्स को मिला। आयशा और लंगूर जैसी शॉर्ट फिल्मों ने फिक्शन और नॉन-फिक्शन श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नवोदित कलाकारों में शुभम वर्धन और अर्चिता अग्रवाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस अवॉर्ड्स दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button