लखनऊ, 17 दिसंबर 2025 :
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों के बाद टीम इंडिया 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रन से जीतकर शानदार शुरुआत की थी, जबकि दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने 51 रन से अपने नाम किया। तीसरे मुकाबले में धर्मशाला में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में फिर बढ़त बना ली।
इकाना में भारत का अजेय रिकॉर्ड
लखनऊ का इकाना स्टेडियम भारत के लिए अब तक बेहद शुभ साबित हुआ है। टीम इंडिया ने यहां खेले गए तीनों टी20 मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर भारत का आखिरी टी20 मुकाबला 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था, जिसमें टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में घरेलू हालात भारत को एक बार फिर मजबूत स्थिति में खड़ा करते हैं।

सूर्या और गिल से बड़ी पारी की उम्मीद
सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। गिल ने धर्मशाला में 28 रन बनाए, जो इस सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं सूर्यकुमार यादव तीन मैचों में 12, 5 और 12 रन ही बना सके हैं। लखनऊ के मुकाबले में टीम को इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 20 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 13 में जीत मिली है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। इस सीरीज में भारत के लिए तिलक वर्मा सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 114 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक लगाया है। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने तीन मैचों में 6 विकेट झटके हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान एडन मार्करम 104 रन के साथ टॉप स्कोरर हैं, जबकि लुंगी एनगिडी ने तीन मैचों में अहम विकेट लिए हैं।
पिच और मौसम का क्या रहेगा असर?
इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है, जहां रन बनाना आसान नहीं होता। यहां अब तक खेले गए 6 टी20 मुकाबलों में 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है। मौसम की बात करें तो मैच के दौरान अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह शामिल हो सकते हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में एडन मार्करम, रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, डेवॉल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्या, लुंगी एनगिडी और ओर्टनील बार्टमैन के मैदान में उतरने की संभावना है।






