विजय पटेल
रायबरेली, 19 दिसंबर 2025:
लालगंज स्थित रेल कोच फैक्ट्री में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। फ्रेम अनलोडिंग के दौरान क्रेन की चेन टूट गई, जिससे नीचे खड़े ट्राला चालक की दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा उपायों में चूक से हुई इस घटना की वजह की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, स्टोर यार्ड में आठ-आठ टन वजन वाले फ्रेम ट्राले से उतारे जा रहे थे। इसी दौरान अचानक क्रेन की चेन टूट गई। भारी फ्रेम के नीचे दबकर ट्राला चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के दुर्जन का पुरवा निवासी दीपू के रूप में हुई है। वह शक्ति ट्रेवल्स में ट्राला चालक था और उसी कंपनी के ट्राले से फ्रेम लादकर रेल कोच फैक्ट्री पहुंचा था।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी पाकर मृतक के परिजन रोते बिलखते हॉस्पिटल पहुंचे। अचानक हुई इस मौत से पूरा परिवार सदमे में है।






