Lucknow City

पुलिस मंथन 2025 का आगाज, योगी ने कहा… थाना प्रबंधन ही पुलिस व्यवस्था की रीढ़

सीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर , ‘यक्ष ऐप’ लॉन्च, अपराध नियंत्रण से लेकर महिला सुरक्षा तक पर दिया गया विशेष जोर

लखनऊ, 27 दिसंबर 2025:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में दो दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन ‘पुलिस मंथन-2025’ का शुभारंभ किया। ‘मंथन: आज सुरक्षित कल’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर उन्होंने ‘यक्ष ऐप’ का लोकार्पण भी किया।

सीएम ने कहा कि यक्ष ऐप में जघन्य अपराधियों का थानावार डाटाबेस, बीट सत्यापन की जवाबदेही, एआई आधारित संदिग्ध पहचान, वॉयस सर्च, गैंग लिंक एनालिसिस और लोकेशन शिफ्ट अलर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। इससे अपराध नियंत्रण और निगरानी व्यवस्था और मजबूत होगी।

WhatsApp Image 2025-12-27 at 6.36.19 PM (1)

थाना व्यवस्था को बताया पुलिसिंग की रीढ़

सीएम योगी ने कहा कि थाना प्रबंधन पुलिस व्यवस्था की रीढ़ है। इसे मजबूत करने के लिए आपसी समन्वय और संवेदनशीलता बेहद जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी थानों में मेरिट के आधार पर थानाध्यक्षों की तैनाती हो, ताकि पीड़ितों को समय पर और संवेदनशील तरीके से सहायता मिल सके।

WhatsApp Image 2025-12-27 at 6.36.18 PM (1)

बीट पुलिस से जनता में बढ़ेगा भरोसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीट पुलिस के आरक्षी और दारोगा गांव-मोहल्ले स्तर पर लगातार संवाद और जनसंपर्क बनाए रखें। इससे आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा और सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। यह मॉडल कानून-व्यवस्था को जमीनी स्तर पर सशक्त करेगा।

थानों को मिलेगा आधुनिक और स्मार्ट लुक

सीएम योगी ने कहा कि ग्रामीण से लेकर शहरी थानों तक ऐसी व्यवस्था विकसित की जाए कि थाने आधुनिक और कॉरपोरेट लुक में नजर आएं। स्मार्ट पुलिसिंग के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। थानों और पुलिस कार्यालयों को आधुनिक तकनीक से लैस किया जाए।

WhatsApp Image 2025-12-27 at 6.36.19 PM

महिला सुरक्षा साझा जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ की सफलता केवल पुलिस की वजह से नहीं, बल्कि सभी विभागों के आपसी सहयोग और समन्वय का परिणाम है। महिला सुरक्षा को दो स्तरों—परिवार व समाज और सार्वजनिक स्थलों पर मजबूत करना जरूरी है।
उन्होंने एंटी रोमियो स्क्वॉयड और महिला बीट पुलिस को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

महिला बीट पुलिस को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

सीएम ने कहा कि महिला बीट पुलिस स्थानीय स्तर पर महिलाओं के साथ नियमित संवाद बैठकें करे। टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार हो, ताकि जरूरत पड़ने पर महिलाओं को तुरंत मदद मिल सके। महिला पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं, यह पुलिस की बड़ी उपलब्धि है।

WhatsApp Image 2025-12-27 at 6.36.18 PM

ग्राम चौकीदार पुलिस बीट से जुड़े

ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर के चौकीदारों को पुलिस बीट सिस्टम से जोड़ने का फैसला लिया गया है। इससे अपराध रोकथाम, समय पर सूचना और त्वरित कार्रवाई में मदद मिलेगी।

पुलिस मंथन भविष्य की तैयारी का मंच

पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा कि पुलिस मंथन केवल एक सम्मेलन नहीं, बल्कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई एक ठोस पहल है। उन्होंने बताया कि पुलिस मंथन 2025 में 11 विषयों पर 11 वरिष्ठ नोडल आईपीएस अधिकारियों और 45 अन्य अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिए जाएंगे। इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश पुलिस को आधुनिक, पेशेवर, जवाबदेह और जन-विश्वास आधारित बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button