Lucknow CitySports

बंदियों के बीच खेल भावना की मिसाल बनी जेल प्रीमियर लीग, लखनऊ जिला जेल में खेला गया रोमांचक फाइनल

लखनऊ जिला जेल गोसाईगंज में खेले गए जेल प्रीमियर लीग के फाइनल में सर्किल 1 (इंडियनस) ने सर्किल 3 को हराकर ट्राफी जीती। इस आयोजन ने बंदियों के बीच खेल, अनुशासन और आपसी सौहार्द को बढ़ावा दिया

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ), 1 जनवरी 2026:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जिला जेल गोसाईगंज में आयोजित जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच सर्किल 1 (इंडियनस) और सर्किल 3 की टीम के बीच खेला गया, जिसमें सर्किल 1 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। जेल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता ने बंदियों के बीच सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन का संदेश दिया।

WhatsApp Image 2026-01-01 at 3.18.32 PM

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्किल 1 की टीम ने 15 ओवरों में 5 विकेट खोकर 149 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्किल 3 की टीम दबाव में नजर आई और महज 12 ओवरों में 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह सर्किल 1 की टीम ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज कर जेल प्रीमियर लीग की ट्राफी अपने नाम कर ली।

WhatsApp Image 2026-01-01 at 3.18.33 PM

फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए विजय सहनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले चक संख्या 1 के बंदी रबीउल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार चक संख्या 1 के बंदी जयशील को दिया गया, जबकि बेस्ट ऑल राउंडर का सम्मान राजकुमार को मिला। सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2026-01-01 at 3.18.33 PM (1)

वरिष्ठ अधीक्षक कारागार आर के जायसवाल ने बताया कि जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 25 दिसंबर को किया गया था, जिसमें बंदियों की कुल आठ टीमें बनाई गई थीं। फाइनल विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और उचित पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक आर के जायसवाल, जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी, राजेश कुमार, सुनील दत्त मिश्रा और अभय शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button