Lucknow City

ठिठुरती रातों में राहत की पहल : डीएम ने सड़कों से रैन बसेरों तक संभाली कमान, जरूरतमंदों में बांटे कंबल

हजरतगंज चौराहा, जीपीओ पार्क, डीएसओ चौराहा सहित कई स्थानों का दौरा कर डीएम ने ठंड से प्रभावित लोगों की स्थिति जानी, रैन बसेरा का निरीक्षण भी किया, जरूरतमंदों को रैन बसेरों तक पहुंचाने की हिदायत

लखनऊ, 3 जनवरी 2026:

यूपी की राजधानी लखनऊ में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के लिए डीएम विशाख जी ने शुक्रवार देर रात शहर में भ्रमण एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने हजरतगंज चौराहा, जीपीओ पार्क, डीएसओ चौराहा सहित कई प्रमुख स्थानों का दौरा कर ठंड से प्रभावित लोगों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने खुले में रह रहे जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबलों का वितरण किया। उन्हें रैन बसेरों में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई।

WhatsApp Image 2026-01-03 at 8.37.53 AM (1)

डीएम ने सिविल हॉस्पिटल स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण भी किया। केयर टेकर द्वारा बताया गया कि रैन बसेरे में महिला एवं पुरुषों के ठहरने की अलग व्यवस्था है। रात में यहां 15 लोग ठहरे थे। निरीक्षण में रैन बसेरे में अलाव, हीटर सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध मिलीं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी रैन बसेरों में स्वच्छता, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, बिस्तर एवं पर्याप्त संख्या में कंबलों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए। साथ ही शीत लहर के दृष्टिगत शहर के प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

WhatsApp Image 2026-01-03 at 8.37.53 AM

भ्रमण के दौरान डीएम ने रात्रिकालीन गश्त एवं फील्ड भ्रमण को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड के कारण असुरक्षित न रहने पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जरूरतमंदों को रैन बसेरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्थानीय अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं नगर निगम के जोनल कार्यालय द्वारा की जाए।

इसके अलावा जनपद की विभिन्न तहसीलों में एसडीएम द्वारा तथा नगरीय क्षेत्र में स्थानीय अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं नगर निगम के जोनल अधिकारियों द्वारा कंबल वितरण एवं रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एडीएम, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, नगर निगम के जोनल अधिकारी, तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button