National

सलाखों के पीछे कैसे बिगड़ी पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की हालत! आधी रात ICU में भर्ती… हो रही ये जांच

देवरिया जेल में बंद अमिताभ को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में कराया गया भर्ती, कार्डियोलॉजिस्ट की जांच के बाद स्थिति होगी स्पष्ट, जमीन की खरीद-बिक्री में धोखाधड़ी के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

गोरखपुर/देवरिया, 7 जनवरी 2026:

यूपी की देवरिया जिला जेल में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्हें गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। मेडिसिन व कार्डियोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों की संयुक्त टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

बताते हैं कि मंगलवार देर रात करीब दो बजे अमिताभ ठाकुर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज लाया गया। इससे पहले उनकी तबीयत देवरिया मेडिकल कॉलेज में गंभीर बताई गई। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया। बताया गया है कि उन्हें सीने में तेज दर्द, सांस फूलने और अत्यधिक पसीना आने की शिकायत थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

WhatsApp Image 2026-01-07 at 12.25.55 PM

मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुट गई। उनका ईसीजी किया गया जिसमें दिल के एक हिस्से में असमानता पाई गई है। इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम की अगुआई मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. राज किशोर सिंह कर रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अमिताभ ठाकुर पहले से दमा के रोगी हैं। इनहेलर का नियमित इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा वर्ष 2012 से उनका हृदय रोग का इलाज भी चल रहा है।

डॉक्टरों से बातचीत के दौरान अमिताभ ठाकुर ने स्वीकार किया कि बीते कुछ दिनों से उन्होंने दिल से संबंधित दवाओं का सेवन बंद कर दिया था। इसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। आज कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा उनकी विस्तृत जांच की जाएगी और ईको टेस्ट भी कराया जाएगा। इन रिपोर्ट्स के आधार पर आगे के इलाज की रणनीति तय की जाएगी।

देवरिया के जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ल के अनुसार पूर्व आईपीएस अफसर ने जेल में सीने में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें तुरंत गोरखपुर रेफर किया गया। जेल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल वे बातचीत कर पा रहे हैं।

मालूम हो कि अमिताभ ठाकुर पर देवरिया में एसपी रहते हुए जमीन खरीद-बिक्री में धोखाधड़ी का आरोप है। इसी मामले में 10 दिसंबर को लखनऊ से दिल्ली जाते समय उन्हें शाहजहांपुर में चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया गया था। फर्जी तरीके से जमीन बेचने के आरोप में वे वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button