Uttarakhand

छाम में खेलकूद व सांस्कृतिक महोत्सव का समापन, धामी बोले…लोक-संस्कृति से जुड़ रही युवा पीढ़ी

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और यूसीसी के तहत पंजीकरण कराने वाले लोगों को बांटे प्रमाण पत्र

योगेंद्र मलिक

देहरादून, 11 जनवरी 2026:

टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज छाम में सांस्कृतिक विकास समिति की ओर से आयोजित पहले खेलकूद और सांस्कृतिक महोत्सव का समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और यूसीसी के तहत पंजीकरण कराने वाले लोगों को प्रमाण पत्र बांटे।

मुख्यमंत्री ने भगवान नागराजा की पवित्र भूमि को नमन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमारी लोक-संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का काम करते हैं। इससे नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर समेत कई अहम परियोजनाओं पर काम कर रही है।

WhatsApp Image 2026-01-11 at 1.45.15 PM (1)

उत्तराखंड को बनाया जा रहा खेलभूमि

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को खेलों का केंद्र बनाया जा रहा है। खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना की जा रही है। टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और अन्य साहसिक खेलों की प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। झील के चारों ओर रिंग रोड बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

रोजगार और रिवर्स पलायन पर जोर

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने, स्वरोजगार, होम-स्टे, स्वयं सहायता समूह, लखपति दीदी योजना और आयुष वेलनेस सेक्टर पर लगातार काम कर रही है। नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्यों की सूची में उत्तराखंड पहले स्थान पर है और सरकार इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध है।

यूसीसी, भ्रष्टाचार और अतिक्रमण पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू की जा चुकी है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दोषियों को जेल भेजा जा रहा है। अब तक 10 हजार से ज्यादा सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है और 6 हजार से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दंगारोधी कानून के तहत दंगाइयों से एक-एक पैसा वसूला जाएगा। सरकार प्रदेश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक मूल्यों से कोई समझौता नहीं करेगी।

WhatsApp Image 2026-01-11 at 1.45.15 PM

विधायकों ने जताया आभार

विधायक प्रीतम सिंह पंवार और किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं। उन्होंने बताया कि यूसीसी और नकल विरोधी कानून जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। इस मौके पर थौलधार ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र भंडारी, पूर्व प्रमुख ज्योत सिंह बिष्ट, संजय नेगी, विनोद उनियाल, ब्लॉक भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत, पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान और अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button