Lucknow CityNational

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम: फिरोजाबाद के पसीना वाले हनुमान मंदिर का एक करोड़ से होगा विकास

मंदिर की सबसे अनोखी विशेषता इसकी प्रतिमा से वर्ष भर निकलता है पसीना, विकास कार्यों से निखरेगा मंदिर परिसर, पर्यटन विकास से उभरेगी कांच नगरी, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

लखनऊ, 14 जनवरी 2026:

यूपी को धार्मिक पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर और अधिक सशक्त पहचान दिलाने की दिशा में पर्यटन विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। फिरोजाबाद जनपद के ऐतिहासिक और चमत्कारिक पसीना वाले हनुमान मंदिर के समग्र पर्यटन विकास को शासन स्तर से मंजूरी दे दी गई है। लगभग 2000 वर्ष प्राचीन माने जाने वाले इस मंदिर को एक करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह पहल फिरोजाबाद को धार्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी। यमुना नदी के तट पर, ऐतिहासिक गांव चंद्रवार के समीप स्थित यह मंदिर न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन चुका है। मान्यता है कि यहां भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी जीवंत स्वरूप में विराजमान हैं।

WhatsApp Image 2026-01-14 at 5.39.24 PM

इस मंदिर की सबसे अनोखी विशेषता इसकी प्रतिमा से वर्ष भर पसीना निकलना है। चाहे भीषण गर्मी हो या कड़ाके की ठंड, प्रतिमा पर पसीने की बूंदें देख श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह जाते हैं। इसी अद्भुत चमत्कार के कारण यह मंदिर ‘पसीना वाले हनुमान मंदिर’ के नाम से प्रसिद्ध है और श्रद्धालुओं की आस्था यहां तर्क से कहीं आगे निकल जाती है।

परियोजना के तहत मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था, पर्यटक सूचना केंद्र, स्वच्छ शौचालय, पेयजल सुविधा तथा श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थलों का निर्माण किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और मंदिर क्षेत्र सुव्यवस्थित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा।

WhatsApp Image 2026-01-14 at 5.39.25 PM

पर्यटन मंत्री ने बताया कि लखनऊ और आगरा रूट से जुड़े होने के कारण फिरोजाबाद में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2023 में जहां 4.44 लाख पर्यटक आए थे, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 6.48 लाख हो गई। 2025 के अंत तक यह आंकड़ा 7 लाख से अधिक होने का अनुमान है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती और रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात ने कहा कि फिरोजाबाद अब केवल कांच नगरी तक सीमित नहीं है, बल्कि धार्मिक, ऐतिहासिक और ईको-पर्यटन के संगम के रूप में तेजी से उभर रहा है। पसीना वाले हनुमान मंदिर का विकास इस पहचान को और मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button