मेरठ,17 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश में मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी में देश के विभिन्न हिस्सों से आए भैंसों ने लोगों को आकर्षित किया। इनमें से सबसे खास हैं 23 करोड़ रुपये की कीमत वाला अनमोल और 10 करोड़ रुपये की कीमत वाला विधायक भैंसा।
जी हां! विधायक भैंसे का नाम है और वह अपबे नाम और गुण दोनों के कारण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
अनमोल भैंसा हरियाणा के सिरसा के पलविंदर का है, जो कई पुरस्कार जीत चुका है और परिवार की आय का महत्वपूर्ण स्रोत है। अनमोल की देखभाल पर हर महीने 30 से 35 हजार रुपये का खर्च आता है।
विधायक भैंसा पानीपत के नरेंद्र का है, जो कई पीढ़ियों से भैंस पालन का काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने बताया कि विधायक भैंसा दौड़ प्रतियोगिताओं में हर बार पहले या दूसरे नंबर पर रहा है।
मेरठ के कृषि मेले में 25 साल के अनुभव के साथ मुर्रा नस्ल के भैंस पालक नरेंद्र सिंह ने बताया कि गोलू-2 नामक मुर्रा नस्ल के भैंस की तीसरी पीढ़ी है, जिसके दादा को उन्होंने हरियाणा सरकार को नस्ल सुधार के लिए डोनेट किया था।
प्रदर्शनी में कई तरह के स्टॉल लगे हैं, जिनमें विभिन्न प्रजाति के भैंसों के अलावा कृषि संबंधी उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए हैं।