
श्रीनगर, 26 जुलाई 2025
जम्मू-कश्मीर में एक दुखद घटना घटी। पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में एक भारतीय जवान शहीद हो गया और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, जवानों ने हमेशा की तरह शुक्रवार (24 जुलाई) को पुंछ ज़िले के कृष्णा घाटी इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
इसी क्रम में, कहीं और बिछाई गई एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। विस्फोट की तीव्रता के कारण, 7 जाट रेजिमेंट के अग्निवीर जवान ललित कुमार शहीद हो गए और एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) समेत दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। बताया गया है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बारूदी सुरंगों में विस्फोट कोई नई बात नहीं है। मई 2025 में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा पर एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह घटना उस समय हुई जब जवान दिगवार सेक्टर के अग्रिम इलाके में गश्त कर रहे थे।






