शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी,12 मई 2025:
लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव में तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग एक व्यक्ति की जान ले गई। यह दर्दनाक घटना शनिवार देर रात उस समय हुई जब गांव निवासी विश्वनाथ के तिलक समारोह में दावत चल रही थी। इसी दौरान दूल्हे ने तमंचे से फायरिंग कर दी और गोली सीधे आंगन में मौजूद हरिकरन सिंह (45) के गले में जा लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया। मृतक के पुत्र विकास की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे विश्वनाथ के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
थाना प्रभारी अवध राज सेंगर ने बताया कि दोनों पक्ष नशे की हालत में थे और हर्ष फायरिंग के दौरान यह हादसा हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर खीरी भेजा गया।
पुलिस ने सोमवार को आगे कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी दूल्हे विश्ननाथ उर्फ विश्नू (21 वर्ष), पुत्र रामबिलास, निवासी ग्राम जोधपुर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा (आलाकत्ल) भी बरामद किया गया है।
पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और समारोह में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।