अनमोल शर्मा
मेरठ, 21 सितंबर 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में रविवार को दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में बिना अनुमति लिए बुलाई गई गुर्जर महापंचायत में हंगामा खड़ा हो गया । यहां पुलिस ने पहुंच कर भीड़ को खदेड़ दिया और कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई।
दरअसल पंचायत में मेरठ सहित सहारनपुर ,नोएडा, मुजफ्फरनगर और पश्चिम उत्तर प्रदेश के आसपास के जिलों के गुर्जर नेताओं को बुलाया गया था। पंचायत में गुर्जरों के हक, चुनाव में टिकट की भागीदारी जैसे तमाम मुद्दों पर बातचीत होनी थी। गुर्जर समाज अनुमति लिए बिना रविवार को थाना दौराला के दादरी में पंचायत में एकत्र होने लगा। पंचायत शुरू होते ही पुलिस की मौके पर पहुंची और वहां लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया और मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया।
इन्हें पीएसी के ट्रक से पुलिस लाइन लाया गया। इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना दौराला क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पर कुछ लोग इकट्ठा होकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था कायम की। कुछ को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।