National

देश में अलकायदा की बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 4 आतंकवादी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025

जम्मू काश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा ऐजेंसियों की जारी कार्यवाही में एक बाऱ फिर से देश में एक बड़ी आतंकी घटना को होने से सुरक्षा ऐजेंसियों ने नाकाम कर दिया है।जानकारी अनुसार आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में एक बड़ी आतंकी साजिश रची थी।

जिसे समय रहते  सुरक्षा अधिकारियों ने नाकाम कर दिया। वहीं इस मामले में साजिश रचने वाले चार आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से दो को गुजरात से, जबकि दो अन्य को पुलिस ने दिल्ली और नोएडा से गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

भारतीय सेना ने आतंकवादी शिविरों पर हमले किए हैं, खासकर अल-कायदा से जुड़े शिविरों पर। इस हमले में उस संगठन के कई प्रमुख सदस्य मारे गए हैं। उस समय, अल-कायदा ने भारत को चेतावनी जारी की थी। इसके बाद से अधिकारी सतर्क हो गए हैं। आतंकवादी गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। कई आतंकी साज़िशें पहले ही नाकाम की जा चुकी हैं और चार आतंकवादियों को एक बार फिर गिरफ्तार किया गया है। ऐसा लग रहा है कि अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button