अशरफ अंसारीइ
ईटावा, 5मई 2025:
उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने भरथना क्षेत्र से अगवा हुई 13 वर्षीय छात्रा को सैफई से सुरक्षित बरामद करते हुए मुख्य आरोपी विशुन (समथर गाँव निवासी) को गिरफ्तार किया है। छात्रा के बयान के अनुसार, 26 अप्रैल को सब्ज़ी खरीदने जाते समय विशुन उसे कार में जबरन बिठाकर एक होटल ले गया, जहाँ नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद, आरोपी और उसके दो साथियों ने छह दिन तक उस पर अत्याचार जारी रखे।
परिवार की शिकायत पर भरथना थाने में अपहरण का मामला दर्ज हुआ। 1 मई को सैफई से छात्रा को बचाने के बाद पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा। मेडिको-लीगल प्रक्रिया पूरी कर उसे परिजनों को सौंपा गया। छात्रा के बयान के आधार पर विभिन्न धाराओं में कड़े प्रावधान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
एसपी (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया, “आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है। शेष संलग्न व्यक्तियों की पहचान का प्रयास जारी है।” पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु पुलिस विशेष टीम गठित कर त्वरित सुनवाई की तैयारी में जुटी है।