
नई दिल्ली/लखनऊ, 21 जुलाई 2025:
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बड़े पैमाने पर बंद और जबरन विलय करने के फैसले के खिलाफ राज्यसभा में आवाज उठाई। उन्होंने नियम 267 के तहत नोटिस देकर इस गंभीर मसले पर विशेष चर्चा की मांग की।
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि योगी सरकार अब तक 26,000 सरकारी स्कूल बंद कर चुकी है। 27,000 और स्कूलों को बंद करने की तैयारी में है। यह कदम गरीब, दलित, पिछड़े और ग्रामीण वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है। उन्होंने इसे संविधान के अनुच्छेद 21(A) का उल्लंघन बताया, जो हर बच्चे को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार देता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 1.93 लाख से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। कई जिलों में एक ही शिक्षक पूरे विद्यालय को चला रहा है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा असंभव हो गई है।
संजय सिंह ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि यह नीति शिक्षा के निजीकरण की दिशा में खतरनाक कदम है। आम आदमी पार्टी ने एलान किया है कि वह इस मुद्दे पर संसद, सड़क और सुप्रीम कोर्ट तक संघर्ष करेगी। इसके तहत 2 अगस्त को लखनऊ में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।