Lucknow City

फसल बर्बाद, खाद गायब, धान खरीद केंद्र बंद, ‘आप’ का हमला… कब जागेगी यूपी सरकार!

आम आदमी पार्टी के अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने प्रदेश सरकार पर लगाया किसानों की अनदेखी का आरोप, तबाह हुई फसलों का 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मांगा

लखनऊ, 3 नवंबर 2025:

आम आदमी पार्टी के अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर यूपी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान आज खाद की किल्लत और फसल बर्बादी की दोहरी मार झेल रहा है। पिछले चार महीनों से किसान खाद के लिए घंटों लाइनों में खड़े हैं। कई जगह तो प्रतीक्षा के दौरान किसानों की मौत तक हो गई है।

आप नेता ने बताया कि जब गेहूं की बुवाई शुरू हो चुकी है, तब भी खाद की समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं, पूर्वांचल और बुंदेलखंड में हाल की बारिश और आंधी ने फसलों को बर्बाद कर दिया है। झांसी, हमीरपुर और महोबा से किसानों की आत्महत्या की खबरें आ रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि किसान अब फसल नहीं, अपनी जान बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कराकर पंजाब सरकार की तर्ज पर ₹20,000 प्रति एकड़ मुआवजा दे।

पटेल ने बताया कि धान की फसल तैयार है लेकिन सरकारी क्रय केंद्र अब तक बंद पड़े हैं। किसान अपने घरों पर 100–200 क्विंटल धान रखे हैं, जिन्हें उन्हें समर्थन मूल्य ₹2369 प्रति क्विंटल के बजाय मात्र ₹1600–1700 में बेचना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियां किसानों को बिचौलियों के हाथों लुटवा रही हैं।

उन्होंने सरकार से मांग की कि अगले 10 दिनों में सभी सरकारी क्रय केंद्र चालू किए जाएं और फसल बर्बादी का उचित मुआवजा दिया जाए। चेतावनी देते हुए विनय पटेल ने कहा कि यदि सरकार ने किसानों की समस्याएं तुरंत हल नहीं कीं तो आम आदमी पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।

विनय पटेल ने कहा कि अब किसान जाग चुका है। आम आदमी पार्टी उसकी आवाज बनकर मैदान में उतरेगी। यह लड़ाई सिर्फ फसल की नहीं, किसान के भविष्य की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button