श्रीनगर, 15 जून 2025
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को एक अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। यहां आम आदमी पार्टी के इकलौते विधायक मेहराज मलिक ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। आप विधायक मेहराज मलिक ने अपने इस फैलते की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की।
विधायक मेहराज मलिक ने ट्विटर पर लिखा, “मैं, डोडा से विधायक मेहराज मलिक, गठबंधन सरकार में एनसी को दिया गया अपना समर्थन वापस लेता हूं। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वोत्तम हित में लिया गया है, जिनका विश्वास और कल्याण हमेशा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।” बता दे कि राज्य में सरकार गठन से पहले आप विधायक ने उमर अब्दुल्ला को सरकार गठन में समर्थन दिया था। वैसे आप विधायक मलिक के जाने के बाद भी उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार को कोई खतरा नहीं है। 90 सदस्यों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला सरकार के पास फिलहाल 52 विधायकों का समर्थन हैं, जो बहुमत से छह अधिक है।
राज्य के चुनाव में आप के तेजतर्रार नेता मलिक ने जम्मू क्षेत्र की डोडा सीट से विधानसभा चुनाव जीता था। इस वर्ष मई में पुलिस ने आप के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष विधायक मलिक के खिलाफ एक महिला डॉक्टर की शिकायत पर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक महिला डॉक्टर की कथित मानहानि, आपराधिक धमकी और अपमान करने तथा अस्पताल के कर्मचारियों को धमकाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी।
शिकायत में महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सार्वजनिक रूप से धमकियां दी हैं तथा उनके खिलाफ अपमानजनक, लैंगिक और अभद्र टिप्पणी की है। आप विधायक विवादों में रहे हैं और 17 मार्च को जम्मू की एक स्थानीय अदालत ने पूर्व मंत्री गुलाम मोहम्मद सरूरी द्वारा उनके खिलाफ कथित तौर पर गलत बयान देने के मामले में उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।