पंकज
काकोरी (लखनऊ), 27 नवंबर 2025:
राजधानी स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कब्जे और अनधिकृत गतिविधियों की शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है। बुद्धेश्वर विकास महासभा की शिकायत पर जिलाधिकारी ने टीम भेजकर मंदिर परिसर से कथित कब्जाधारियों और अराजक तत्वों को हटवाया। साथ ही परिसर में लगे सभी अवैध होर्डिंग और बैनर भी तत्काल हटवा दिए गए।
बुद्धेश्वर विकास महासभा के अध्यक्ष राजेश शुक्ला व मुख्य संरक्षक रामशंकर राजपूत ने डीएम विशाख जी. से मिलकर की गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कुछ लोग मंदिर परिसर पर कब्जा जमाकर मनमाने तरीके से गतिविधियां चला रहे थे और भक्तों से धनराशि वसूलने के लिए एक ट्रस्ट के नाम पर बैंक खाता भी संचालित किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम एफआर को जांच सौंपी और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
निर्देश के बाद एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर कथित श्रृंगार ट्रस्ट का बैंक खाता बंद कराते हुए परिसर को कब्जामुक्त कराया। प्रशासन का कहना है कि मंदिर की जमीन और परिसर पर किसी भी प्रकार का निजी कब्जा या अनधिकृत संचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सदर एसडीएम मनोज सिंह ने बताया कि अराजकता फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है, और आगे किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधि पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।






