NationalUttar Pradesh

पति से विवाद के बाद बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई महिला… खूब किया हंगामा

अमित मिश्र

प्रयागराज, 17 मार्च 2025:

यूपी के प्रयागराज के लालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक महिला ने बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़कर हंगामा कर दिया। घटना तरहर गांव की है, जहां वंदना सिंह ( 28) अपने पति भोले शंकर सिंह से विवाद के बाद गुस्से में घर से निकल गई और सीधे हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गई।

ग्रामीणों ने महिला को टावर पर चढ़े देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं थी। हालात बिगड़ते देख एसीपी संतलाल सरोज, तहसीलदार और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे।

दमकल कर्मियों ने उतारा, लोग बनाते रहे वीडियो

करीब दो घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह महिला को सकुशल नीचे उतारा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कई लोग घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे। महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति से नाराज होकर टावर पर चढ़ी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button