पटना, 25 मई 2025
बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के वायरल पोस्ट के चलते लालू यादव ने बेटे के उपर कठोर कार्यवाही करते हुए तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ दिए। रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में यह घोषणा की।
राजद सुप्रीमो ने कहा, “बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप नहीं है… मैंने उसे पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। अब से पार्टी या परिवार में उसकी किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं होगी। उसे छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।”
यह कदम यादव द्वारा फेसबुक पर कथित पोस्ट में के एक दिन बाद उठाया गया है बता दे कि पोस्ट में एक युवती अनुष्का यादव के साथ 12 सालों से “रिश्ते में” हैं,
हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था और उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए तस्वीरों को एडिट किया गया था।
वहीं लालू यादव के छोटे बेटे और तेजप्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए इस घटनाक्रम पर अपने विचार साझा किए और कहा कि उनके अनुसार, किसी को भी अपनी राजनीतिक और निजी जिंदगी को अलग रखना चाहिए।
तेजस्वी यादव ने कहा, “जहां तक मेरा सवाल है, मुझे ये सब न तो पसंद है और न ही बर्दाश्त है। निजी जीवन अलग होना चाहिए। वो बड़े हैं और उन्हें अपने फैसले लेने का अधिकार है। लेकिन लालू जी ने भी ट्वीट कर अपनी बात स्पष्ट कर दी है। उन्होंने वही किया जो उन्हें सही लगा। मुझे ये बात मीडिया के जरिए ही पता चली।”
इस बीच, नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजद संरक्षक द्वारा उठाया गया यह कदम दिखावा है।
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “लालू जी गुमराह कर रहे हैं। उनकी अंतरात्मा तब क्यों नहीं जागी जब लालू परिवार ने ऐश्वर्या (तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी) के खिलाफ जघन्य पाप किया था। यह शुद्ध अनैतिकता है। वह चुनाव के समय लोगों को गुमराह कर रहे हैं और चुनाव के बाद तेज प्रताप को पार्टी में वापस ले लिया जाएगा।”