मयंक चावला
आगरा, 6 जुलाई 2025:
यूपी के आगरा जिले में गांवों के बदहाल रास्तों की तस्वीर सामने आई है। अछनेरा क्षेत्र के गांवों में बारिश का पानी सड़कों पर भरा है लोग वाहनों से किसी तरह जोखिम लेकर गुजर जाएं लेकिन पैदल चलने वाले लोगों के लिए ये मुसीबत से कम नहीं। ऐसा ही नजारा कचौरा गांव में देखने को मिला जब एक परिवार एक अपने की शव यात्रा लेकर तमाम ग्रामीणों के साथ तालाब बनी सड़क से गुजरे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। जिम्मेदार अफसर मौन साधे हैं।
आगरा में ब्लॉक व तहसील स्तर के अधिकारी मानसून में गांवों की हालत से मुंह फेरे हुए हैं। बारिश में रास्तों पर जलभराव तो है ही तालाब भी ओवरफ्लो होकर गांव तक आ गए हैं। कुछ दिन पहले बिचपुरी ब्लॉक के मिढ़ाकुर में मुस्लिमों ने जलभराव की समस्या को लेकर ताजिया दफनाने से इंकार कर दिया था। धरना देने के बाद अफसरों ने समस्या हल करने का आश्वासन दिया था।
अब ऐसी ही तस्वीर अछनेरा क्षेत्र के करौचा गांव में देखने को मिली है। यहां मुख्य सड़क पर ही नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है। हालात इतने खराब हैं कि गांव में रहने वाली एक महिला का निधन हो गया उसके अंतिम संस्कार के लिए लोग शव यात्रा लेकर इसी पानी भरे रास्ते से गुजरे। गांव के नाराज लोगों ने इस मंजर का वीडियो बनाकर वायरल भी किया है।
गांव वालों का कहना है कि शायद वायरल वीडियो देखकर ही अफसर जागें। जलभराव के लिए लोगाें ने ग्राम प्रधान और सचिव पर मनमानी के आराेप लगाए हैं। उनका कहना है कि ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही से नालियों और बरसात का पानी पोखर की बजाय खेतों और मुख्य रास्ते पर भर रहा है। इससे गांव का रास्ता हमेशा जलभराव से घिरा रहता है। बरसात में हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं। बच्चों को स्कूल भी इसी रास्ते से जाना पड़ता है।
इस गंभीर समस्या को लेकर उन्होंने समाधान दिवस में अधिकारियों से गुहार लगाई है। कई बार एसडीएम से भी शिकायत कर चुके हैं। मौके पर निरीक्षण के बाद आदेश भी दिए गए, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।