मयंक चावला
आगरा, 18 मई 2025:
रेल यात्रा के दौरान जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच में आगरा अनुभाग में ट्रेनों में चोरी या गुम हुए 547 मोबाइलों को आगरा जीआरपी पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिनकी कीमत एक करोड़ 25 लाख 58000 है।
एसीपी नजमुल हक नकवी ने प्रेस वार्ता में बताया कि यात्रियों ने इन मोबाइलों के चोरी होने की रिपोर्ट थाना जीआरपी में की थी। जांच में सामने आया कि ज्यादातर यात्री सफर के दौरान मोबाइलों को चार्जिंग पर लगाकर सो जाते हैं। इसी दौरान चोर इन मोबाइलों पर हाथ साफ कर निकल जाते हैं।
एसीपी जीआरपी ने आगे बताया कि सर्विलांस टीम ने मोबाइलों की आईएमईआई ट्रैकिंग और लोकेशन के जरिए मोबाइल बरामद किए हैं। कुछ मोबाइल तो दूसरे राज्यों से भी वापस मांगे गए हैं। सर्विलांस और सतर्क निगरानी की बदौलत इस ऑपरेशन को सफलता मिली है। बरामद किए गए मोबाइल उनके स्वामियों को सौंपे गए। कई यात्रियों का कहना था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि खोया हुआ मोबाइल फिर से उनको मिलेगा।