
मयंक चावला
आगरा, 15 मई 2025:
यूपी के आगरा के नोफरी गांव में आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन में बुधवार को पहुंचा करणी सेना का राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ओकेंद्र राणा पुलिस को चकमा देकर फिल्मी अंदाज में फरार हो गया। बिना अनुमति आयोजित सम्मेलन को रोकने पहुंची थी पुलिस का ओकेंद्र के समर्थकों ने विरोध किया जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए। इसके चलते पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
मालूम हो कि समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए प्रदर्शन व तोड़फोड़ मामले में ओकेंद्र राणा नामजद है। उसने बुधवार को क्षत्रिय सम्मेलन में पहुंचने का ऐलान किया था। वह कार्यक्रम में पहुंचा तो पुलिस ने उसे घेरने का प्रयास किया। इसके बाद ओकेंद्र राणा वहां से भाग निकला। इस दौरान उसके समर्थक पुलिस से उलझ गए। पुलिस ने बल प्रयोग कर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। 11 लोगों को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।
इसकी सूचना पर बुधवार देर रात ओकेंद्र राणा के समर्थकों ने ताजगंज थाने की एकता चौकी को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के आयोजकों को पहले ही नोटिस जारी किया गया था, फिर भी उन्होंने आयोजन किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।






