
मयंक चावला
आगरा,23 मई 2025:
यूपी के आगरा के सरकार नर्सिंग होम में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर वाली टाइल्स लगाने को लेकर उठा विवाद और गरमा गया है। बसपा और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस से तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की साफ देखी जा सकती है।
प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि बाबा साहब का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दूसरी ओर, एक सिपाही की वर्दी फाड़े जाने और पुलिस से बदसलूकी पर एसीपी हरी पर्वत विनायक भोसले ने सख्त नाराजगी जताई है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि संविधान निर्माता का अपमान गंभीर मामला है, लेकिन कानून हाथ में लेने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। इस झड़प के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य दोषियों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।






