मयंक चावला
आगरा, 6 जुलाई 2025:
यूपी के आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में रविवार को एक दुखद हादसा हो गया। रिहावली गांव के तीन युवक अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए उटगन नदी के किनारे ले गए। नदी के तेज बहाव और गहराई में पशुओं के चले जाने पर तीनों युवकों ने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन वे खुद पानी के तेज बहाव में फंस गए और डूबने लगे।
घटना फतेहाबाद और पिढौरा क्षेत्र की सीमा पर स्थित उटगन नदी बांध के पास हुई। उसी वक्त पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर सुनकर तत्परता दिखाई और मदद के लिए दौड़े। गांव के कुछ तैराक युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि तीसरा युवक रामवीर अभी भी लापता है।
सूचना मिलते ही फतेहाबाद और पिढौरा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। रामवीर की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है। लापता युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों सुरक्षित निकाले गए युवकों को इलाज के लिए फतेहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।