हरेंद्र दुबे
देवरिया, 7 सितंबर 2025 :
यूपी के देवरिया जिले में सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही में मीडिया से मुखातिब होकर प्रदेश में यूरिया व डीएपी की कोई किल्लत न होने का दावा किया। उन्होंने आंकड़े देकर कहा प्रदेश में दोनों प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को देवरिया में राघव नगर स्थित अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से भेंट कर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनका हाल जाना। अपने आवास पर मीडिया से रूबरू होकर मंत्री ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में यूरिया और डीएपी खाद प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है और किसानों को कोई समस्या नहीं है।
कृषि मंत्री ने बताया कि 1 अप्रैल से लेकर 6 सितंबर के बीच में इस साल 37 लाख 71 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद की खपत हो चुकी है तो वहीं पिछले साल 24 लाख 28 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद का प्रयोग किसानों ने अपने खेतों में किया था। आज पूरे उत्तर प्रदेश के 75 जनपद में 5 लाख 89 हजार मेट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है और किसानों को कोई दिक्कत नहीं है। सबसे ज्यादा खपत करने वाले जिलों को भी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।