HealthUttar Pradesh

एआई : रोग की समय से पहचान और सटीक इलाज में कारगर

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 28 नवंबर 2024:

यूपी के सीएम योगी के शहर गोरखपुर में श्री गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से आयोजित अतिथि व्याख्यान में कैलिफोर्निया (यूएसए) से वर्चुअल जुड़े इंटरनल मेडिसिन और ‘ऑगमेंटेड इंटेलिजेंस के विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार तिवारी ने ‘ऑगमेंटेड इंटेलिजेंस एंड प्रेडिक्टिव एनालिटिक इन मेडिसिन’ विषय पर विद्यार्थियों को विस्तार से बताया।

डॉ. तिवारी ने एमबीबीएस और बीएएमएस के विद्यार्थियों से कहा कि मेडिसिन के क्षेत्र में ऑगमेंटेड इंटेलिजेंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का ही महत्वपूर्ण अंग है। एआई की सहायता से मेडिकल फील्ड में कई निर्णय लिए जाने लगे हैं। यह किसी रोग की समयबद्ध पहचान और उसके निवारण के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। यदि किसी चिकित्सक ने समय रहते रोग के कारणों की पहचान कर ली तो उसके लिए सफलतापूर्वक इलाज करना तुलनात्मक रूप से काफी आसान हो जाता है। एडवांस मेडिकल सेक्टर में रोग के प्रभाव के तुलनात्मक विश्लेषण के लिए अब प्रेडिक्टिव एनालिटिक विधि का इस्तेमाल होने लगा है। उन्होंने बताया कि विदेश में एआई का उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा है।

एमबीबीएस व बीएएमएस के छात्र भी सीखें एआई

डॉ. तिवारी ने एआई के साथ ही मेडिकल सेक्टर में एडवांस अलर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी। कहा कि एमबीबीएस के अलावा बीएएमएस के विद्यार्थियों को भी एआई के साथ काम सीखना होगा ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। व्याख्यान के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरिंदर सिंह, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव के साथ शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button