National

एयर इंडिया विमान हादसा : ब्लैक बॉक्स से डेटा एक्सेस का काम पूरा..जल्द सामने आएगी सच्चाई

नई दिल्ली, 27 जून 2025

12 जून को अहमदाबाद में हुए दुखद एयर इंडिया विमान हादसे की जांच कर रही एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल AAIB ने विमान के ब्लैक बॉक्स की मेमोरी को सफलतापूर्वक एक्सेस कर लिया है। इसी के चलते सरकार ने कहा कि विमान दुर्घटना में एकत्र किए गए ब्लैक बॉक्स से डेटा निकालने का काम पूरा हो गया है और वर्तमान में डेटा विश्लेषण चल रहा है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने खुलासा किया है कि दो IAF विमानों के कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) 24 जून को दिल्ली लाए गए थे।

केंद्र सरकार ने कहा कि उसी दिन डेटा निकालने का काम शुरू हो गया था। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप, AAIB DG के नेतृत्व में AAIB तकनीकी टीम, US NTSB, एक विमानन चिकित्सा विशेषज्ञ और एक हवाई यातायात नियंत्रण अधिकारी (ATC) के साथ एक जांच दल का गठन किया गया और इस टीम ने डेटा निकाला। साथ ही सरकार ने बताया कि इसने खुलासा किया कि 25 जून तक सारा डेटा निकाल लिया गया था और इसका विश्लेषण अभी चल रहा है। केंद्र ने कहा कि अगर इस दुर्घटना का कारण पता चल जाता है, तो भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकना संभव हो सकेगा।

बता दे कि दुखद हादसा 12 जून को हुआ था जब एक लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद के एक मेडिकल हॉस्टल में क्रैश हो गया, जिससे विमान में सवार 241 लोगों सहित 270 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण हादसे में एक यात्री बच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button