लखनऊ, 2 मार्च 2025:
वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। सपा, कांग्रेस और कई अन्य दलों के अलावा कुछ संगठन भी बिल का विरोध कर रहे हैं। इस बिल को लेकर विरोध की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने घोषणा की कि आगामी आदेश तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी।

संवेदनशील जिलों में बढ़ाई सुरक्षा, लखनऊ में भी चौकसी
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर, आगरा, संभल, बरेली, अलीगढ़, रामपुर, मेरठ, मुरादाबाद समेत संवेदनशील जिलों में पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। लखनऊ में मंगलवार से ही पुलिस गश्त कर रही है। कई इलाकों में पीएसी की तैनाती की गई है।
कानपुर में एंटी रॉयट ड्रिल का अभ्यास
कानपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। कमिश्नरेट के सभी जोन में डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने संवेदनशील स्थलों पर पहुंचकर एंटी रॉयट ड्रिल का अभ्यास किया।